नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक गांव में एक लड़की के बुलेट मोटरसाइकिल चलाने को लेकर उसे और उसके पिता को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने धमकी देने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला जारचा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मिलक खताना गांव का है। आरोपी शख्स की पहचान सचिन, कल्लू और एक अज्ञात व्यक्ति के तौर पर हुई है।
‘घर के अंदर की हवाई फायरिंग’
सुनील मावी के मुताबिक उनकी बेटी 31 अगस्त को गांव में बुलेट (रॉयल एनफील्ड मोटरसाइिल) चला रही थी, जो इन तीनों लोगों को नागवार गुजरा। मावी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘बाद में उसी दिन दोपहर में 4 लोग, जिनमें से 2 मेरे जान-पहचान वाले थे, मेरे घर आए और मुझे चेतावनी दी कि अगर मेरी बेटी फिर से बुलेट चलाती दिखी तो वे हम दोनों को मार डालेंगे। यहां तक कि उन्होंने मेरे घर के अंदर हवाई फायरिंग की और मेरे पीछे-पीछे छत तक आ गए, जहां मैं उनसे बचने के लिए भागा था। उन्होंने मुझे गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट की और मदद के लिए मेरे चिल्लाने पर वे वहां से चले गए।’
‘आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी’
जारचा के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह मामला लड़की के मोटरसाइकिल चलाने का विरोध करने और परिवार को धमकी देने समेत अन्य कारणों को लेकर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर अपमानित करना), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 352 (हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 425 (जबरन घर में घुसना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुमार ने कहा, ‘जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’
Latest Uttar Pradesh News