अलीगढ़ में लड़की की संदिग्ध हालात में मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
अधिकारी ने बताया कि शव की स्थिति देखकर लगता था कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे पुलिस दल पर पथराव किया, जिसमें निरीक्षक प्राणेंद्र कुमार घायल हो गए।
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में चारा लेने गई एक लड़की की रविवार को कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई, जिसके बाद इस घटना के नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने सोमवार को बताया कि अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 साल की एक लड़की रविवार शाम खेत से चारा लेने गई थी। वह जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। उसका शव रात में खेत में मिला।
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्स से कही ये बात
अधिकारी ने बताया कि शव की स्थिति देखकर लगता था कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे पुलिस दल पर पथराव किया, जिसमें निरीक्षक प्राणेंद्र कुमार घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर रात घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें मनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
पढ़ें- TMC कार्यकर्ताओं ने BJP समर्थक की मां को बुरी तरह पीटा! बीजेपी ने पूछा- क्या ये बंगाल की बेटी नहीं?
चित्रकूट: नाबालिग छात्र पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप
चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्र के सात साल की बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने इस बारे में बताया। पुलिस सूत्रों ने मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र ने शनिवार को सात साल की बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म किया। परिजनों ने घटना की प्राथमिकी रविवार को दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी को गांव से पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के समय दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात साल की बच्ची ताऊ के घर से अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला 17 वर्षीय छात्र उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के कब्जे से छूटने के बाद बच्ची अपने घर पहुंची और घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद मामला दर्ज करवाया गया। बच्ची की चिकित्सकीय जांच करवायी गयी और आरोपी को सोमवार को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।