गाजियाबाद। मुरादनगर नगर में हाल में हुए श्मशान घाट हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जिस ठेकेदार अजय त्यागी ने श्मशान घाट बनाया था उसने पूछताछ में बताया कि घाट बनाने का ठेका उसने अधिकारियों को 16 लाख रुपए की रिश्वत देकर लिया था। पुलिस ने अजय त्यागी को 4 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया है और उसने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं, ठेकेदार ने बताया कि संबंधित विभाग में कार्यरत अधिशाषी अधिकारी और कनिष्क अभियंता तक को रिश्वत दी है। इस मामले में यूपी पुलिस अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश सरकार इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी एक्टिव नजर आ रही है। राज्य सरकार ने मामले के आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया है। ठेकेदार अजय त्यागी को 55 लाख रुपए में श्मशान घाट बनाने का ठेका दिया गया था और श्मशान घाट का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ था। आरोप है कि ठेकेदार ने श्मशान घाट को बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जिस वजह से हादसा हुआ।
रविवार को मुरादनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था। लेंटर के मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए। सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ।
Latest Uttar Pradesh News