A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोकशी से रोका तो कर दी फायरिंग, मुठभेड़ के बाद 7 गिरफ्तार, 2 फरार

पुलिस ने गोकशी से रोका तो कर दी फायरिंग, मुठभेड़ के बाद 7 गिरफ्तार, 2 फरार

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, मौके पर तीन गोवंश कटे हुए पाए गए, जिनके नमूने लेने के बाद उन्हें पशु चिकित्सक डिस्पोज करवाया गया। इसके अलावा पुलिस ने घटना स्थल से सात तमंचे, 12 जिंदा कारतूस, 7 खोखे, दो कुल्हाड़ी, पांच चाकू, दो बंडल प्लास्टिक की रस्सी के बरामद किए हैं।

लोनी. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने लोनी इलाके में गोकशी को अंजाम दे रहे 7 गो-तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ आज सुबह हुई। दरअसल गुरुवार सुबह गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को बेहटा गाजीपुर के पास एक गोदाम के गाय काटे जाने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम तुरंत वहां पहुंची और सूचना को सही पाया।

घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने गो-तस्करों को चेतावनी दी तो उन्होंने उल्टा ही पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। गोकशी को अंजाम दे रहे लोगों ने पुलिस पर करीब 7 राउंड फायर किए जिसके बाद पुलिस को बचाव में फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की फायरिंग में 7 बदमाश घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। इनकी तलाश जारी है।

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, मौके पर तीन गोवंश कटे हुए पाए गए, जिनके नमूने लेने के बाद उन्हें पशु चिकित्सक डिस्पोज करवाया गया। इसके अलावा पुलिस ने घटना स्थल से  सात तमंचे, 12 जिंदा कारतूस, 7 खोखे, दो कुल्हाड़ी, पांच चाकू, दो बंडल प्लास्टिक की रस्सी के बरामद किए हैं। 

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

  1. मुस्तकीम पुत्र हनीफ निवासी इकराम नगर मुस्तफाबाद लोनी गाजियाबाद
  2. सलमान पुत्र शौकीन निवासी मुस्तफाबाद पचेड़ा जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी लक्ष्मी गार्डन इंदापुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद
  3. मोनू पुत्र पप्पू निवासी नईपुरा इंद्रपुरी लोनी बॉर्डर गाजियाबाद
  4. इंतजार पुत्र यूनुस निवासी अशोक विहार 30 फुटा रोड कस्बा व थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद
  5. नाजिम निवासी b,334 गली नंबर 2 मजदूर जनता कॉलोनी थाना वेलकम ,दिल्ली।
  6. आसिफ पुत्र यूनुस निवासी बाबू होटल के पास वाली गली नंबर 3 मोहल्ला अशोक विहार लोनी गाजियाबाद
  7. बोलर पुत्र इस्लाम निवासी 352 प्रेम नगर डबल टंकी के पास कस्बा व थाना लोनी गाजियाबाद।

इनकी है तलाश

  1. भूरा निवासी जफराबाद दिल्ली
  2. दानिश निवासी जफराबाद दिल्ली 

Latest Uttar Pradesh News