गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को कोरोना वायरस के 12 नए केस सामने आए, जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 116 हो गई। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कुल 4 नए मरीज भी ठीक हुए। इन आंकड़ों के साथ ही जिले में ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 56 हो गई, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) की ओर से यह जानकारी दी गई।
जानकारी के मुताबिक, जिले में बुधवार को 164 सैंपल लिए गए और 107 लोगों की रिपोर्ट आई। 107 लोगों की रिपोर्ट में 95 निगेटिव पाए गए जबकि 12 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिले में बुधवार तक कुल 3737 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3216 सैंपल्स की रिपोर्ट आई जबकि 521 रिपोर्ट्स आनी अभी बाकि हैं। CMO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले में कुल 19 हॉट स्पोट्स हैं जबकि 18 रेड जोन हैं।
Latest Uttar Pradesh News