A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के चलते 6 से 9 अगस्त बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के चलते 6 से 9 अगस्त बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद जनपद के सभी स्कूल और कॉलेज 6 से 9 अगस्त तक बंद रहेंगे।

<p>kanwar yatra</p>- India TV Hindi kanwar yatra

गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद जनपद के सभी स्कूल और कॉलेज 6 से 9 अगस्त तक बंद रहेंगे। प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को आदेश जारी कर दिए गए थे।

अपर जिलाधिकारी (शहर) हिमांशु गौतम ने बताया कि रविवार से शहर के अंदर से भी कांविड़यों की आवाजाही होने लगेगी। उनकी व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं वह स्कूल भी बंद रहेंगे। दिल्ली-मेरठ रोड पर कांवड़ियों की संख्या में दो दिन बाद इजाफा होने लगेगा। ऐसे में वहां विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है।

गौरतलब है कि गाजियाबाद प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब और मीट की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है। प्रशासन द्वारा कहा गया है कि शिवरात्रि पर जल के चलते 7 अगस्त से 9 अगस्त तक जिले की सभी मीट और शराब की दुकानों को बंद रखा जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी आदेशों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Uttar Pradesh News