नोएडा (उप्र): जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को करोना वायरस के 157 नये मरीज सामने आये जबकि 155 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 157 नये मरीज सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को 155 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । उन्होंने बताया कि अब तक 16,139 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 1086 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 17,292 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके है। जनपद में कोरोना वायरस की वजह से 67 लोगो की अबतक मौत हुई है।
प्रयागराज में कोरोना वायरस से 94 नए मामले, एक मरीज की मौत
प्रयागराज जिले में बुधवार को 94 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 23,681 तक पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक मरीज की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 313 पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 25 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 5,568 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। डाक्टर बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को 102 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 16,470 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।
इनपुट-भाषा
Latest Uttar Pradesh News