नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले सप्ताह हुई गौरव चंदेल की हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ के हाथ एक अहम कामयाबी लगी है। पुलिस को गौरव का मोबाइल मिल गया है। यह मोबाइल एक राहगीर को लावारिस पड़ा मिला था। अब पुलिस इस मोबाइल से अहम जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि दो दिन पहले ही गाजियाबाद के मसूरी इलाके से गौरव की किया सेल्टोस कार बरामद की गई थी। लेकिन अभी भी गौरव के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
इसी महीने की 6 तारीख को नोएडा के परथला चौक के निकट गौरव चंदेल की हत्या कर दी गई थी। गौरव गुरुग्राम की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। 6 जनवरी की रात गौरव की हत्या कर उनकी लाश परथला चौक के पास फेंक दी गई थी। मौके से गौरव की कार और मोबाइल लैपटॉप गायब थे।
इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई है। गौरव के परिवार वाले स्थानीय पुलिस पर लेट लतीफी का इल्जाम लगा रहे हैं। एसटीएफ अभी गौरव की कार की भी जांच कर रही है। लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी गौरव के हत्यार फरार हैं।
Latest Uttar Pradesh News