लखनऊ। यूपी एटीएस ने लखीमपुर से टेरर फंडिंग के 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। ये लोग विदेशों से अवैध धन मंगाकर आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करते थे। इस बात की जानकारी यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी देर रात लखीमपुर से की गई, इनके पास से भारतीय और नेपाली मुद्रा मिली है। ओपी सिंह ने बताया कि पिछले साल एटीएस ने मध्यप्रदेश के एक टेरर फंडिंग नेटवर्क का खुलासा किया था, उसी से इंटेरोगेशन में इन लोगों के नाम की जानकारी मिली।
बाहरी देशों से नेपाल मंगवाते थे पैसा
यूपी पुलिस ने अनुसार ये लोग बाहरी देशों से पैसे नेपाल के बैंकों में मंगवाते थे और फिर वहां से पैसे आगे फारवर्ड होते थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दावा किया गया कि आरोपियों ने राष्ट्र बैंक, जनकपुर नेपाल बैंक के सिस्टम को हैक किया था।
गैंग के एक सदस्य की अभी भी तलाश
इस गैंग के एक सदस्य मुमताज को यूपी और नेपाल पुलिस अभी भी तलाश रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाईल डेटा को रिट्रीव किया जा रहा है। इस बात की जांच की जा रही है कि ये लोग किस ग्रुप या आतंकी संगठन से टच में थे। ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रशासन नेपाल सरकार से सपंर्क में हैं। डिपलोमेटिक चैनल के जरिए बात हो रही है। जल्द और बड़ी जानकारी मिलने की उम्मीद है
Latest Uttar Pradesh News