लखनऊ: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। लोगों को अस्पतालों में बेड मिलने में परेशानी हो रही है, कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किए जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति भी बाधित हो रही है और इन सबके बीच लखनऊ में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन भी मनमाने दाम पर बेचा जा रहा था।
लखनऊ पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को मनमाने दाम पर बेचने वाले एक गिरोह का सोमवार को भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल किए जा रहे रेमडेसिविर के नाम पर नकली इंजेक्शन बेच रहे थे। इतना ही नहीं, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को भी यह मनचाहे दाम पर बेच रहे थे।
लेकिन, पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 59 रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी और 4224 रेमडेसिविर इंजेक्शन के लेबल बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह नकली इंजेक्शन को 15 से 20 हज़ार में बेच रहा था।
Latest Uttar Pradesh News