सीतापुर (उत्तर प्रदेश): बसपा मुखिया मायावती ने पहले चरण में कल 73 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान को पूरी तरह से अपनी पार्टी के पक्ष में जाने का दावा करते हुए कहा है कि बसपा की सरकार बनने के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
मायावती ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रथम चरण का मतदान बसपा के लिए उत्साहवर्धक रहा है हम सभी सीटें जीत रहे हैं। प्रदेश में बसपा की सरकार बनने की दिशा में यह महत्वपूर्ण संकेत है।
प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए बसपा मुखिया ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार आने वाली है और बसपा सरकार बनते ही प्रदेश से जंगल राज समाप्त हो जायेगा। सपा कांग्रेस गठबंधन को अवसरवादी करार देते हुए मायावती ने कहा, गठबंधन राजनीतिक अवसरवाद है-- कांग्रेस ने उस सपा से हाथ मिला लिया है जिसकी सरकार भाजपा के इशारे पर चलती है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने केवल अराजकता और भ्रष्टाचार दिया है, प्रदेश में 500 से अधिक दंगे हुए हैं। यह भी कहा कि सपा मतदाताओं में फूट है-- एक खेमा अखिलेश की तरफ है तो दूसरा शिवपाल की तरफ... दोनों एक दूसरे को हराने के लिए काम करेंगे। भाजपा की आलोचना करते हुए मायावती ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को बहुत तकलीफ हुई यह नब्बे प्रतिशत जनता के लिए पीड़ादायी रहा।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और रोहित वेमुला आत्महत्या कांड तथा गुजरात के उना कांड का जिक्र करते हुए भाजपा पर दलित विरोधी होने का भी आरोप दोहराया। बसपा मुखिया ने लोगों से चुनावी सर्वे आदि से भ्रमित नहीं होने की सलाह देते हुए कहा कि यह गुमराह करते है।
Latest Uttar Pradesh News