गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर और खासतौर पर गाजियाबाद-नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्ली वालों को हवाई सफर के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं है। अब वे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से भी उड़ान भर सकते हैं। भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस से लगे हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से पहली वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को आरंभ हो जाएगी।
आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिए नौ सीटों वाला विमान यहां से उड़ान भरेगा। सूत्रों के अनुसार हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से शिमला के लिए विमान परिचालन नवंबर से आरंभ हो जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इंतजाम का जायजा लिया और पुलिस को एक जांच चौकी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को टर्मिनल में बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला हैरिटेज एविएशन कंपनी का नौ सीटर विमान होगा। हिंडन एयरपोर्ट से नौ सीटर विमान दोपहर एक बजे पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगा। पिथौरागढ़ से सुबह साढ़े 11 बजे रवाना होकर साढ़े बारह बजे विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। हिंडन से पिथौरागढ़ जाने का किराया 2270 रुपये और पिथौरागढ़ से हिंडन एयरबेस आने का किराया 2470 रुपये है।
Latest Uttar Pradesh News