नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में आग के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल किसी के घायल होने या मरने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा है कि आग से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। फायर स्टेशन ऑफिसर नरेश सिंह ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। ग्राउंड फ्लोर पर जहां लकड़ी के खिलौने बनाए जाते हैं, वहां आग पर काबू पा लिया गया है। दमकलकर्मियों ने कुछ घंटों में ही बिल्डिंग के ज्यादा हिस्से की आग पर काबू पा लिया है।
खिलौना फैक्ट्री में आग कैसे लगी, अभी इसका पता लगाया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में किसी फैक्ट्री में आग लगने की ये कोई पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ महीने पहले ही एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई थी।
Latest Uttar Pradesh News