मथुरा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिए जा रहे ट्रेनिंग के दौरान अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक मनीष कुमार वर्मा ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को BSA डिग्री कॉलेज में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के मतदान हेतु तैनात किए गए पीठासीन अधिकारी को मतदान सम्बन्धी ट्रेनिंग दो शिफ्टों में दिया गया।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
प्रत्येक शिफ्ट में 1000 पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। इस प्रकार दो शिफ्टों में कुल मिलाकर 2000 पीठासीन अधिकारी को भाग लेना था। उन्होंने बताया कि 46 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों के विरु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों की सूची संबंधित थाने भेज दी गई है। यदि पीठासीन अधिकारी अगले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी अनुपस्ति रहे तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी।
Latest Uttar Pradesh News