A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश भारत के गलत नक्शा: यूपी में ट्विटर के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

भारत के गलत नक्शा: यूपी में ट्विटर के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

बजरंग दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रवीण भाटी ने शिकायत में कहा, "विश्व के मानचित्र में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया। यह कोई संयोग की बात नहीं है। इस कदम से मेरे सहित सभी भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं।"

FIR against Twitter for wrong map of India भारत के गलत नक्शा: यूपी में ट्विटर के अधिकारियों के खिलाफ- India TV Hindi Image Source : AP भारत के गलत नक्शा: यूपी में ट्विटर के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

नोएडा. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने भारत का गलत नक्शा पेश करने के मामले में ‘ट्विटर इंडिया’ के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर सोमवार की शाम खुर्जा नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

विश्न मानचित्र में केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया गया था, जिसको लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध व्यक्त किया था। सोमवार की शाम को ट्विटर ने विवादित नक्शा हटा दिया था।

बजरंग दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रवीण भाटी ने शिकायत में कहा, "विश्व के मानचित्र में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया। यह कोई संयोग की बात नहीं है। इस कदम से मेरे सहित सभी भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं।"

'पीटीआई' ने जिस प्राथमिकी को देखा, उसमें ‘ट्विटर इंडिया’ के प्रबंधक निदेशक मनीष माहेश्वरी और ‘न्यूज पार्टनरशिप’ प्रमुख अमृता त्रिपाठी का नाम बतौर आरोपी दिया गया है। इनके खिलाफ IPC की धारा 502(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 74 (गलत उद्देश्य के लिए प्रकाशन) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं। ट्विटर वेबसाइट के ‘करियर सेक्शन’ में 'ट्वीप लाइफ' शीर्षक के तहत दिखाई देने वाले मानचित्र के गलत होने पर सोमवार को लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और सोशल मीडिया मंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले ट्विटर लेह को चीन का हिस्सा दिखा चुका है। 

Latest Uttar Pradesh News