फीरोजाबाद: बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 500 रुपये का चालान काटे जाने से नाराज विद्युत लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी जिससे कई घण्टे थाने में अन्धेरा छाया रहा। एसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। हालांकि, अधिकारियों से बातचीत होने के बाद बिजली चालू की गयी। सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम लाइनमैन श्रीनिवास दोपहिया वाहन से जा रहा था।
रास्ते में थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका 500 रुपये का चालान काट दिया। यह बात लाइनमैन ने अपने अधिकारियों को बताई। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे लाइनमैन ने थाने की बिजली 6.66 लाख रुपए बकाया होने के कारण काट दी। लाइनमैन का कहना है कि उसने बिजली एसडीओ के आदेश से काटी। इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी, जिसके बाद दोनों विभागों के अधिकारियों में वार्ता हुई और रात को थाने की बिजली चालू हो सकी।
Latest Uttar Pradesh News