लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने लखनऊ में गुरुवार को कहा कि कैराना से विस्थापित हुए लोग यदि वापस आकर वोट करना चाहते हैं, तो उन्हें आयोग की तरफ से पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लखनऊ स्थित योजना भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कैराना से विस्थापित हुए लोग यदि अपने घर वापस आकर वोट देना चाहते हैं, तो उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पहले चरण के तहत आने वाले जिलों में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।’
जैदी पिछले 2 दिनों से लखनऊ में थे। वह यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। जैदी से यह पूछे जाने पर कई राजनीतिक दलों ने सूबे पुलिस महानिदेशक (DGP) एवं मुख्य सचिव को हटाने की मांग की है, इस पर आयोग क्या कार्रवाई कर रहा है, उन्होंने कहा, ‘यह मामला आयोग के संज्ञान में है। समय आने पर कार्रवाई की जाएगी।’
Latest Uttar Pradesh News