A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP election: मतदान से पहले चला आयोग का डंडा, कई अधिकारी हटाए गए

UP election: मतदान से पहले चला आयोग का डंडा, कई अधिकारी हटाए गए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने से ठीक पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों के अधिकारियों का तबादला कर दिया।

Election commission- India TV Hindi Election commission

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने से ठीक पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों के अधिकारियों का तबादला कर दिया। आयोग ने अधिकारियों की जो सूची जारी की है उसके अनुसार आबकारी आयुक्त भवनाथ को हटाकर उनकी जगह पर मृत्युंजय कुमार नारायण को तैनात किया गया है। इसके अलावा सोनभद्र, बहराइच, कन्नौज और देवरिया के जिलाधिकारी को भी हटा दिया गया है।

गाजीपुर और हरदोई के पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया है। चुनाव आयोग की ओर से आज किए गए तबादलों में आईजी बरेली विजय सिंह मीना को हटाकर विजय प्रकाश को बरेली जोन का आईजी बनाया है। आईजी वाराणसी सुवेन्द्र कुमार भगत को हटाकर उनका चार्ज असीम कुमार अरुण को दे दिया है।

गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी शिव सागर सिंह को हटाकर नीलाब्जा चौधरी को उनकी जगह तैनात कर दिया है जबकि आजमगढ़ रेंज के डीआईजी धरमवीर को हटाकर उदय शंकर जायसवाल को आजमगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है।चुनाव आयोग ने बहराइच के डीएम अभय को भी हटाकर अजय दीप सिंह को तैनात किया है। कन्नौज के जिलाधिकारी अशोक चन्द्रा को हटाकर जय प्रकाश सागर को तैनात किया गया है। 

देवरिया की जिलाधिकारी अनीता श्रीवास्तव को हटाकर अबरार अहमद को देवरिया का डीएम बनाया है जबकि सोनभद्र के जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह को हटाकर प्रमोद कुमार उपाध्याय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव आयोग ने कुछ पुलिस अधीक्षकों को भी तबादला किया है। एसपी हरदोई राजीव मल्होत्रा को हटाकर चन्द्रप्रकाश को हरदोई का नया एसपी बनाया गया है जबकि गाजीपुर के एसपी अरविन्द सेन को हटाकर सुभाष चन्द्र दुबे को गाजीपुर की जिम्मेदारी दी गई है। 

Latest Uttar Pradesh News