लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत हरदत्तपुर स्टेशन पर 9 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इंटरलॉक के काम के चलते कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन एवं नियंत्रण करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि निरस्तीकरण के तहत नौ से 11 अक्टूबर तक 55127/55128 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं, मार्ग परिवर्तन के तहत इस अवधि में लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
यादव ने कहा, 11 अक्टूबर को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद के रास्ते चलेगी। उन्होंने बताया कि शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन के तहत आठ से 10 अक्टूबर तक हावड़ा एवं इलाहाबाद सिटी से प्रस्थान करने वाली हावड़ा-इलाहाबाद-हावड़ा सिटी विभूति एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और यहीं से ओरिजनेट होगी। 11 अक्टूबर को 75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू मंडुवाडीह स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और 11 अक्टूबर को 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू मंडुवाडीह से ओरिजनेट होगी।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह नियंत्रण के तहत नौ अक्टूबर को 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस लगभग 55 मिनट तथा 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस लगभग 35 मिनट नियंत्रित होगी। 11 अक्टूबर को 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तथा 55129 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी पैसेंजर ट्रेन लगभग 45 मिनट नियंत्रित होगी।
Latest Uttar Pradesh News