नोएडा. पश्चिमी यूपी में आज घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से नोएडा को आगरा से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। कल रात मथुरा के पास घने कोहरे के वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी। कम विजिबिलिटी की वजह से यहां कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
पढ़ें- ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, मचा हड़कंप
नोएडा: शनिवार को टकराईं दर्जनभर गाड़ियां, चार घायल
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिससे इस घटना में चार लोगों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को दोबारा शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चल रहे दर्जनभर वाहन आपस में एक के बाद एक सीरीज मे टकराते चले गए।
पढ़ें- भारतीय रेलवे ने किया कई और स्पेशल रेल गाड़ियों का ऐलान, यहां है पूरी जानकारी
उन्होंने बताया कि इस घटना में चार लोगों को मामूली चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को हटाया गया, तथा यातायात को चालू किया गया। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर भी आज सुबह आधा दर्जन वाहन कोहरे के चलते आपस में टकरा गए जिसमें तीन लोगों को मामूली चोट आई है।
पढ़ें- IMD Alert: दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी, जानिए कल और परसों कैसे रहेंगे हालात
पंजाब: फ्लाईओावर पर 10 वाहन टकराए, दो की मौत
पंजाब के लुधियाना स्थित फ्लाईओवर पर शनिवार को घने कोहरे की वजह से कम से कम 10 वाहन आपस में टकरा गए जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि खन्ना फ्लाईओवर पर हुए हादसे में तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। खन्ना पुलिस थाने के निरीक्षक आकाश दत्त ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता अत्यंत कम हो गई थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
पढ़ें- BJP-JDU गठबंधन "डबल इंजन" के बजाय "trouble इंजन" बन गया है- तेजस्वी
Latest Uttar Pradesh News