दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली से सटे अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। पिछले दिनों दिल्ली से गाजियाबाद आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद गाजियाबाद से दिल्ली के बीच आवागमत को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि इस प्रतिबंध के बावजूद आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी, साथ ही वैध पास धारकों को भी प्रवेश की अनुमति होगी।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राप्त सूचना में सामने आया है कि गाजियाबाद में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट सामने आई है। ये सभी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी व्यक्ति किसी न किसी कारण से गाजियाबाद से दिल्ली गए थे। आदेश में कहा गया है कि सीएमओ की इस जानकारी से साफ होता है कि दिल्ली से गाजियाबाद के बीच संपर्क जारी रहने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
Delhi Ghaziabad Movement
इसे देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम2005 और एपिडेमिक एक्ट के तहत दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं, अपरिहार्य कारण और वैध पास धारकोें के लिए यह छूट जारी रहेगी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
Latest Uttar Pradesh News