A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus पर नोएडा से अच्छी खबर, ठीक हुए लोगों की संख्या मौजूदा मरीजों से ज्यादा

Coronavirus पर नोएडा से अच्छी खबर, ठीक हुए लोगों की संख्या मौजूदा मरीजों से ज्यादा

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से एक अच्छी खबर आई है। यहां कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या कुल एक्टिव मामलों से ज्यादा हो गई है।

Coronavirus पर नोएडा से अच्छी खबर, ठीक हुए लोगों की संख्या मौजूदा मरीजों से ज्यादा- India TV Hindi Coronavirus पर नोएडा से अच्छी खबर, ठीक हुए लोगों की संख्या मौजूदा मरीजों से ज्यादा

नोएडा: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से एक अच्छी खबर आई है। यहां कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या कुल एक्टिव मामलों से ज्यादा हो गई है। गुरुवार तक जिले में कोरोना वायरस के 54 मरीज ठीक हुए और इसके साथ ही जिले में अब कुल 49 एक्टिव केस बचे। यह जानकारी गौतम बुद्ध नगर के डीएम द्वारा दी गई है। 

डीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया, "अच्छी खबर, गौतम बुद्ध नगर में पहली बार ठीक हुए रोगियों की संख्या सक्रिय रोगियों की संख्या से अधिक है। कुल ठीक हुए लोग 54 हैं वहीं बचे हुए कुल एक्टिव मामले 49 हैं। लेकिन, हमें बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि वायरस तेजी से फैलता है और रिकवरी सामान्य ही होती है।"

वहीं, अगर पूरे राज्य की बात करें तो उत्तर प्रदेश में गुरुवार 4 बजे तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1507 थी, जिसमें से 1299 एक्टिव केस हैं। यूपी में अबतक 187 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है और 21 लोगों की मौत हो गई है। यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि CM ने प्रत्येक जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सभी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 56 जनपदों में से सिर्फ 45 जनपदों में कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। 11 जिले ऐसे हैं जिनमें एक्टिव केस नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कल लैब्स में कुल 3737 सैंपल भेजे गए और लैब्स ने 3955 सैंपल टेस्ट किए, जो हमारा बैकलॉग पड़ा था वो भी क्लीयर हो रहा है। KGMU लखनऊ, SGPGI लखनऊ, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ और मेडिकल कॉलेज सैफई इन 4 लैब्स के द्वारा कल पूल टेस्ट किए गए।

Latest Uttar Pradesh News