A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गौ तस्करी का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, दो मुठभेड़ों में चार गोवंश तस्कर घायल

गौ तस्करी का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, दो मुठभेड़ों में चार गोवंश तस्कर घायल

उत्तर प्रदेश में गौ तस्करी और इसकी वजह से तनाव/हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब पीलीभीत और हरदोई में भी कुछ ऐसी ही घटनाएं हुई हैं।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

पीलीभीत/हरदोई (उप्र): उत्तर प्रदेश में गौ तस्करी और इसकी वजह से तनाव/हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब पीलीभीत और हरदोई में भी कुछ ऐसी ही घटनाएं हुई हैं। पीलीभीत के बिलसंडा में गौवंश को ले जाने का विरोध करने पर कुछ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी सोमपाल बृहस्पतिवार की रात अपने घर के बाहर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में सो रहा था तभी एक पिकअप वहां रुकी और कुछ लोग गौवंश को उसमें लादने लगे जिसका सोमपाल ने विरोध किया। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद पिकअप सवार बदमाशों ने सोमपाल को गोली मार दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रवीण मलिक ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना गौ तस्करी से जुड़ी हुई प्रतीत होती है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है।

वहीं, हरदोई में अलग-अलग जगह हुई दो मुठभेड़ों में चार गोवंश तस्कर घायल हो गए। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस दौरान दो अन्य गौ मांस तस्करों को भी गिरफ्तार किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्याण मन के एक बाग में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो गौ तस्करों मुजीब और हसीब को गोली लगी जबकि उनके एक साथी वली मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं इनके तीन साथी मौके से फरार हो गए थे। इस मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल सत्यप्रकाश को भी गोली लग गयी और वह घायल हो गये। 

उन्होंने बताया कि कुछ घंटे बाद एक दूसरी घटना में कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथोड़ा के जंगलों में पुलिस की मुठभेड़ फरार तीनों गौ तस्करों से हुई जिसमें शब्बीर और रहीस गोली लगने से घायल हो गये जबकि एक गौ तस्कर अनवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल ओमकार यादव को भी गोली लगी है। इन तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल चार तस्करों और दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(इनपुट- भाषा)

Latest Uttar Pradesh News