A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा में ​लॉकडाउन की सख्ती, हॉटस्पॉट में शामिल इलाके पूरी तरह सील, सेक्टर 28 के वरुण विहार में फंसे डॉक्टर

नोएडा में ​लॉकडाउन की सख्ती, हॉटस्पॉट में शामिल इलाके पूरी तरह सील, सेक्टर 28 के वरुण विहार में फंसे डॉक्टर

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 जिलों में चिह्नित हॉट स्पॉट को कल रात से सील कर दिया गया है। यहां सभी एंट्री पॉइंट पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

COVID19 hotspot in Noida latest updates full list of noida Hotspot - India TV Hindi Image Source : SHREESH TIWARI/ GOOGLE Corona Virus Lockdown Nodia Hotspot list

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 जिलों में चिह्नित हॉट स्पॉट को कल रात से सील कर दिया गया है। यहां सभी एंट्री पॉइंट पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। यहां न तो किसी को अंदर आने दिया जा रहा है न ही बाहर। हालांकि सील की गई कॉलोनियों में आवश्यक सेवाओं में शामिल डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नोएडा सेक्टर 28 में हॉटस्पॉट घोषित वरुण विहार एन्क्लेव में रहने वाले डॉक्टर को आज बाहर जाने से रोक दिया गया।

वरुण विहार एन्क्लेव में रहने वाले डॉ. नितिन घोंगे ने बताया कि मुझे काम पर बाहर जाना है। अस्पताल को मेरी सेवाओं की जरूरत है। लेकिन यहां मुझे सोसाइटी से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। डॉ.घोंगे दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो हॉस्पिटल में काम करते हैं। बता दें कि नोएडा के 22 इलाके हॉटस्पॉट में शामिल हैं। 

प्रशासन ने कुल 22 जगहों को सील करने का फैसला लिया है। जिन 22 इलाकों को सील करने का फैसला लिया गया है उसमें सेक्टर-41, सेक्टर-44, सेक्टर-27, सेक्टर-28, सेक्टर-27 समेत ग्रेटर नोएडा की कुछ सोसायटी भी शामिल है। इन इलाकों को कल आधी रात से सील कर दिया गया है। इसके अलावा सेक्टर-78 हाइड पार्क, सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी, सेक्टर-137 पारस टियेरा, लॉजिक्स ब्लूसम सेक्टर-137, लोटस सेक्टर-100, ऐस गोल्फ सोसायटी सेक्टर-150, जेपी विश टाउन सेक्टर-128 भी शामिल हैं।

Latest Uttar Pradesh News