A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 94 और लोगों की मौत, सामने आए संक्रमण के 797 नये मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 94 और लोगों की मौत, सामने आए संक्रमण के 797 नये मामले

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नये मरीज मिले जबकि यहां संक्रमण से 94 और लोगों की मौत हो गई।

Covid-19: Uttar Pradesh records 797 cases in last 24 hours- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 797 नये मरीज मिले जबकि 94 और लोगों की मौत हो गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नये मरीज मिले जबकि यहां संक्रमण से 94 और लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 94 और मरीजों की मौत के बाद अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 21,425 मरीजों ने जान गंवा दी जबकि 797 नये मामले मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,99,787 पहुंच गया है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 2,224 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है जबकि अब तक 16,64,295 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस समय 14,067 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है और राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.9 प्रतिशत हो गई है। राज्‍य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच में तेजी लाई गई है और सोमवार को राज्य में 2.84 लाख से ज्यादा परीक्षण किए गये जबकि अब तक 5.19 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कानपुर नगर में संक्रमण से 15, गोरखपुर में नौ, बरेली में सात, आगरा, मथुरा, उन्नाव में पांच-पांच, झांसी, हरदोई व अमरोहा से चार-चार तथा लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, शाहजहांपुर में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है। इसी अवधि में लखनऊ में 50, गोरखपुर में 31, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 21, बरेली में 13, वाराणसी में 29 और कानपुर नगर में 27 नये संक्रमित पाए गये हैं।

इस बीच प्रदेश के बचे हुए तीन जिलों में कोविड के एक्टिव मामले 600 से कम होने के बाद यहां से भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। राज्य में अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। हालांकि पूरे प्रदेश में अभी नाइट कर्फ्यू जारी है, जो शाम के 7 बजे से शुरू होकर सुबह के 7 बजे तक जारी रहता है। इसके अलावा प्रदेश में वीकएंड लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है जो शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहता है।

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News