लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 167 लोगों की मौत हो गई जबकि 28,287 नये मामले सामने आये। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5897, प्रयागराज में 1576, वाराणसी में 2668, गाजियाबाद में 827, गोरखपुर में 810 और गौतमबुद्धनगर 425 नए मामले सामने आए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 28,287 और लोग संक्रमित पाये गये जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,79,907 हो गया है। उन्होंने बताया कि 167 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,997 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश दिया है। राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन पर विचार करने को भी कहा। आज रात से प्रभावी होगा लॉकडाउन। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में लॉकडाउन का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, सोमवार रात से ही लॉकडाउन प्रभावी हो जाएगा। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से प्रदेश में 15 दिनों के लॉकडाउन पर विचार करने के लिए कहा है।
वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में यूपी सरकार के प्रवक्ता ने अवगत कराया है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े है और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है। सरकार ने कई कदम उठाए हैं, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है। अतः शहरों मे सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा, लोग स्वतः स्फूर्ति से भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Latest Uttar Pradesh News