A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित दो और लोगों की मौत, सामने आए 96 नये मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित दो और लोगों की मौत, सामने आए 96 नये मरीज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 96 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई।

COVID-19: Two more deaths in UP, 96 fresh cases- India TV Hindi Image Source : AP UP में पिछले 24 घंटों के दौरान 96 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और दो और लोगों की मौत हो गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 96 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई है। प्रयागराज तथा आजमगढ़ में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22700 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 96 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 28 नए मरीज सीतापुर में मिले हैं। इसके अलावा लखनऊ में 14 नए मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोविड-19 के 1576 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,28,866 नमूनों की जांच की गई राज्य में अब तक छह करोड़ 80 लाख 45 हजार 909 नमूने जांचे जा चुके हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना की प्रचंड दूसरी लहर से जिस तरह से प्रदेश का प्रशासन लड़ा उसे इंटरनेशनल लेवल पर भी जमकर सराहा गया। अब ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग कैली ने भी उनकी तारीफ की है। क्रैग कैली ने 10 जुलाई को एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। 

उन्होंने लिखा कि क्या ऐसे कोई चांस हैं कि वो हमें अपना मुख्यमंत्री उधार दे दें ताकि यहां फैली अव्यवस्था को दूर किया जा सके। आज एक और ट्वीट रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिखाए गए उत्कृष्ट नेतृत्व और दूसरी लहर से कुचलते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सीएम योगी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे, इस दौरान यूपी में भी हालात बिगड़ते दिख रहे थे लेकिन कोरोना से उबरने के फौरन बाद सीएम योगी ने खुद प्रदेश के हर मंडल में जाकर मैनेजमेंट को टाइट किया। 

उनके ग्राउंट जीरो पर उतरने का असर भी लगातार दिखाई दे रहा था। सीएम योगी ने तकरीबन प्रदेश के हर मंडल का दौरा किया। अपने दौरों के दौरान वो न सिर्फ अस्पतालों में गए बल्कि इस दौरान वह लोगों से गांवों में उनके घर जाकर भी मिले। 

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News