A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मर्जी के खिलाफ प्रेमी युगल को शादी करना पड़ा महंगा, पंचायत ने गांव छोड़ने का दिया फरमान

मर्जी के खिलाफ प्रेमी युगल को शादी करना पड़ा महंगा, पंचायत ने गांव छोड़ने का दिया फरमान

: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के टघरौली गांव में पंचायत ने परिजन की मर्जी के बगैर शादी करने पर प्रेमी युगल को गांव से निकल जाने का फरमान सुनाया है। प्

marriage- India TV Hindi marriage

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के टघरौली गांव में पंचायत ने परिजन की मर्जी के बगैर शादी करने पर प्रेमी युगल को गांव से निकल जाने का फरमान सुनाया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक रामग्य यादव ने आज यहां बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टघरौली गांव में पंचायत द्वारा दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले चन्दन तथा उसकी प्रेमिका को गांव से बाहर करने के हुक्म का मामला सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है।(रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश समेत मांस बरामद)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चन्दन का अपनी दूर की रिश्तेदार रीता से प्रेम प्रसंग था। हाल में दोनों ने गंधर्व विवाह कर लिया था। इसे लेकर बवाल होने पर गत 28 अप्रैल को गांव में पंचायत बैठी थी। बैठक में प्रेमी युगल तथा उनके परिजन भी शरीक हुए।

सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार की मौजूदगी में हुई पंचायत में फैसला हुआ कि चन्दन तथा रीता मन्दिर में फिर से शादी करेंगे तथा इसके बाद गांव छोड़कर चले जाएंगे।

फैसले के बाद प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र ने सुलहनामा लिखा है। इस पर चन्दन और रीता के परिजन और गांव के लोगों ने हस्ताक्षर किया है।

Latest Uttar Pradesh News