लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान Coronavirus से 51 लोगों की मौत हो गई।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में Coronavirus संक्रमित 51 और लोगों की मृत्यु हो गई। इस प्रकार प्रदेश में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में Coronavirus के 4,197 नए मामले प्रकाश में आए हैं। प्रदेश में इस वक्त Coronavirus के 47,878 मरीजों का उपचार चल रहा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में से 19,635 लोग इस वक्त होम क्वॉरन्टीन में हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम होम क्वॉरन्टीन में रखे गए लोगों के परिजनों को भी संक्रमण से बचाने के लिए कुछ दवाएं देती है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में होम क्वॉरन्टीन में रहने वाले लोगों की कुल संख्या 32,774 हो गई है। इनमें से 13,139 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 91020 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 32 लाख 9,587 जांच नमूनों की जा चुकी है।
इनपुट-एजेंसी
Latest Uttar Pradesh News