लखनऊ. पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। यूपी में भी हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना वारियर्स को इस बीमारी के चपेट में आने का बड़ा खतरा है। ऐसे कर्मचारियों के लिए यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूपी सरकार ने कोविड-19 के उपचार, बचाव, रोकथाम में लगे राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ इस बीमारी की वजह से अनहोनी होने पर उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सीधी आर्थिक मदद करने का फैसला किया है। योगी सरकार के इस फैसले का फायदा पुलिस कर्मियों के साथ सभी विभागों के सरकारी ,अर्ध सरकारी, सविदा, आउट सोर्सिग कर्मचारियों को भी मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 448 हुए
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गई। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
अवस्थी ने बताया कि मेरठ में चार नए मामले सामने आए हैं। आगरा और लखनऊ में तीन तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में हुई। (भाषा)
Latest Uttar Pradesh News