लखनऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से उत्तर प्रदेश आए 1172 लोगों की पहचान हो गई है, इनमें से 287 लोग विदेशी हैं। विदेशी नागरिकों में से 211 के पार्सपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। मामले से जुड़ी 32 FIR भी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा प्रशासन ने कुल पहचाने गए 1172 लोगों में से 429 के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से गाजीपुर और मेरठ में 1-1 शख्स का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
यह सभी 1172 लोग राज्य के अलग-अलग हिस्से में मिले हैं। मेरठ में 304, बरेली में 45, कानपुर में 33, वाराणसी में 197, लखनऊ में 69, आगरा में 104, प्रयागराज में 40, गोरखपुर में 187, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में 24 तथा गौतम बुद्ध नगर में 70 जमाती मिले हैं। इन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को कहा, "तबलीगी जमात के बहुत सारे लोगों को पृथक रखा गया है। उनमें से 429 लोगों के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशालाओं में भेज दिया गया है। अन्य के नमूने लिए जा रहे हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से कहा कि इस बीमारी के लिए लॉकडाउन से बेहतर कोई विकल्प नहीं था और अब जो समय है, हम ‘क्रिटिकल स्टेज’ (संवेदनशील मोड़ पर) पर हैं।’’
Latest Uttar Pradesh News