लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आज 29 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही राज्य में मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 361 हो गया। कुल 361 मरीजों में से तबलीगी जमात से जुड़े मरीजों की संख्या 195 है। वहीं राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित 15 जिलों के हॉट स्पॉट को चिन्हित कर उसे 15 अप्रैल तक सील करने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत के आधार पर इन हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।’’
Latest Uttar Pradesh News