लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार के मद्देनजर जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी। इस एडवाइजरी में अपील की गई थी कि लोग मस्जिदों का रुख ना करते हुए घरों पर ही नमाज अदा करें। लखनऊ में आज मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील का असर देखने को मिला। मुंशी पुलिया की जामा मस्जिद में इमाम ने महज 5 लोगों को मस्जिद में नमाज अदा कराई बाकी सभी लोगों ने अपने घरों से यह नमाज अदा की।
बता दें कि आमतौर पर शुक्रवार को लगभग 5 हजार लोग लखनऊ की मुंशी पुलिया में स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपील का काफी व्यापक असर हुआ। खास बात यह रही कि लखनऊ पुलिस ने अपनी निगरानी में जुमे की नमाज को अदा करवाया और इसे लेकर लगातार लोगों से अपील करती भी दिखी। पुलिस ने इस दौरान जामा मस्जिद के इमाम को मास्क भी दिया और सहयोग करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।
यहां क्लिक करके देखें भारत में कोरोना संक्रमण के कहां कितने मामले
बता दें कि इस मौके पर कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सबसे शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज अदा न करने के लिए कहा था। धर्मगुरुओं का मत था कि ऐसे हालात में घर में ही नमाज अदा करनी चाहिए। भारत में इसका अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिला और लोगों ने घर में ही नमाज अदा की।
Latest Uttar Pradesh News