A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus Updates: यूपी के नोएडा में मिले 5 और कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 23 तक पहुंचा

Coronavirus Updates: यूपी के नोएडा में मिले 5 और कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 23 तक पहुंचा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को 5 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ शहर में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 23 तक पहुंच गई है।

Coronavirus in Noida, Coronavirus Uttar Pradesh, Coronavirus India, Coronavirus disease- India TV Hindi उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को 5 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। PTI Representational

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को 5 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ शहर में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 23 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-37 और सेक्टर-44 की दो रिहाइशी सोसायटी में कोरोना के 5 पॉजिटिव केस मिले हैं। इन सभी मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर इनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि नोएडा में अब तक कई इलाकों से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है।

गौतमबुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट बीएन सिंह के मुताबिक, शनिवार को नोएडा के सेक्टर 37 और सेक्टर 44 की दो रेजिडेंशल सोसायटी में कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं। सभी मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा प्रभावित हुए दोनों इलाकों को सील कर दिए गए हैं। इन रिहायशी इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मिलने की खबर सुनकर हड़कंप मच गया है। यूपी में वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले नोएडा में ही सामने आए हैं।

यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 50 को भी पार कर चुका है। इनमें से एक विदेशी नागरिक है, एवं कुल 11 लोग ठीक भी हो चुके हैं। बता दें कि इस समय दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है। सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं। वहीं, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।

Latest Uttar Pradesh News