A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus: Noida से सामने आए 4 नए केस, कुल मामले बढ़कर हुए 242

Coronavirus: Noida से सामने आए 4 नए केस, कुल मामले बढ़कर हुए 242

गौतमबुद्धनगर से शुक्रवार को कोरोना वायस के 4 मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में अबतक आए कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 242 हो गए।

coronavirus- India TV Hindi Image Source : AP Representational image

नोएडा. दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर से शुक्रवार को कोरोना वायस के 4 मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में अबतक आए कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 242 हो गए। कुल मामलों में से 169 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, 69 केस एक्टिव हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि जो लोग शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से एक सेक्टर 12 निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग महिलाहैं, दूसरा नगला गांव निवासी 21 साल का युवक है। दो मरीज सेक्टर 5 के रहने वाले हैं, इनकी उम्र क्रमश: 22 साल और 41 साल है।

गौतमबुद्धनगर में अबतक 4613 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 242 पॉजिटिव आए हैं। इन वक्त जिले में 442 quarantine में हैं। जिले में शुक्रवार को 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिनमें दो लोगों की उम्र 60 साल से अधिक है।

Latest Uttar Pradesh News