लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2115 हो गई है। वहीं इस संक्रमण से ग्रस्त 36 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 477 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। यह जानकारी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए 52 हजार बेड बढाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है लॉकडाउन तो़ड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने पर अभी तक 33 हजार एफआईआर दर्ज कराई गई है जबकि 13 करोड़ 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं प्रधान सचिव, स्वास्थ, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 2115 हो गई है जबकि अबतक 36 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा बैठे हैं। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अबतक 477 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Latest Uttar Pradesh News