नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 583 मामले सामने आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 465 हो गया है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 15181 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 5477 हैं। अबतक 9239 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव के लिए जनता के बीच इस संबंध में निरन्तर जागरुकता फैलाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में निरन्तर सतर्कता बरतने , मेरठ मण्डल के लिए ठोस कार्य योजना बनाते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या दोगुनी करने तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चिकित्साकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मेरठ मण्डल की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में मेडिकल टीम की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
Latest Uttar Pradesh News