नोएडा में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज जिसका ईलाज गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जीआईएमएस) में चल रहा था वह अब ठीक हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। यह मरीज 16 मार्च से अस्पताल में भर्ती था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में विदेशों से वापस लौटे 11 लोगों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन (एकांत) में रखकर स्वास्थ्य विभाग निगरानी कर रहा है। अन्य राज्यों से मजदूरी कर लौटे 41 व्यक्तियों का मंगलवार को चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
बांदा के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) सन्तोष बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि पिछले दिनों थाईलैंड, जापान और सिंगापुर से अपने घर लौटे 11 लोगों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन (एकांत) में रखकर स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है, उन्हें घरों से बाहर निकलकर घूमने की इजाजत नहीं है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार रात तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है, जिनमें 43 ऐसे मामले भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक, कुल 606 लोगों में से 563 भारतीय हैं जबकि 43 विदेशी नागरिक हैं, जिनमें भारत की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस पाया गया।
Latest Uttar Pradesh News