A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus: नोएडा प्राधिकरण के खुलेंगे दफ्तर, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

Coronavirus: नोएडा प्राधिकरण के खुलेंगे दफ्तर, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और नोएडा में इसके मामलों की संख्या 95 तक हो गई है। इस बीच, नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय 20 अप्रैल से खुल जाएंगे।

Coronavirus: नोएडा प्राधिकरण के खुलेंगे दफ्तर, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन- India TV Hindi Coronavirus: नोएडा प्राधिकरण के खुलेंगे दफ्तर, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

नोएडा: कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और नोएडा में इसके मामलों की संख्या 95 तक हो गई है। इस बीच, नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय 20 अप्रैल से खुल जाएंगे। इस संबंध में नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने आदेश जारी किया है। ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि सभी विभागीय अध्यक्ष और कार्यपालक अध्यक्ष समूह क और ख के अधिकारी कार्यकाल में उपस्थित रहेंगे। कार्यकाल में प्रत्येक कार्य दिवस में समूह ग और घ समूह के 33 फीसदी तक कर्मचारियों को उपस्थित रखा जाएगा।

ऋतु माहेश्वरी ने कहा, 'दफ्तर पहले भी खुला हुआ था लेकिन अब ग और घ कर्मचारियों के लिए खोला जाएगा ताकी सरकारी काम में कोई बाधा न आए, वहीं आम नागरिकों के लिए दफ्तर बंद रहेगा।' उन्होंने कहा, 'विभाग अध्यक्ष और कार्य अध्यक्ष रोस्टर बना कर इसकी जानकारी सभी अधिकारियों को देंगे।'

उन्होंने कहा, 'अधिकारियों को सुझाव दिया जाता है कि अपने कार्यालय में कर्मचारियों का रोस्टर इस तरह बनाएं कि एक दिन छोड़ कर यानी ऑल्टरनेट डे पर कर्मचारियों को बुलाया जा सके, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि सरकारी काम मे किसी तरह की कोई दिक्कत न आए।'

सीईओ के मुताबिक, आवश्यक कर्मचारियों को ही कार्यलय में बुलाया जाए वहीं दफ्तर में पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन करना होगा, पूरी तरह से कोरोना वायरस से बचाव का ध्यान रखना होगा।

ऋतु माहेश्वरी ने आदेश में कहा है कि रोस्टर के अनुसार घर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को इस अवधि में अपने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक साधनों को चालू रखना होगा ताकी कार्यालय के संपर्क में रह सकें।

Latest Uttar Pradesh News