नोएडा: एनसीआर स्थित नोए़डा में पिछले पांच दिनों में तीन दिन ऐसा रहा जब कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया जबकि दो दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़े। वहीं पिछले पांच दिनों में इस इलाके में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। 13 अप्रैल को नोएडा में 16 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई थी।
वहीं 14 और 15 अप्रैल को संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। वहीं 16 अप्रैल को 12 नए सामने आए और इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हो गई। 17 अप्रैल को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
नोएडा में अब तक कुल 1925 सैंपल टेस्ट किये गए हैं जबकि यहां कोरोना के 27 हॉट स्पॉट हैं। यहां अबतक 33 मरीज इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
Latest Uttar Pradesh News