A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus: मुजफ्फरनगर में कल से हर रविवार को लगेगा कर्फ्यू

Coronavirus: मुजफ्फरनगर में कल से हर रविवार को लगेगा कर्फ्यू

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी।

Curfew- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 जून से अब हर रविवार को पहले लगाये गए जनता कर्फ्यू की तरह कर्फ्यू लगाया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिला मजिस्ट्रेट सेल्वाकुमारी जे के अनुसार, हर रविवार को दुकानों, होटलों और मॉल सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी। मुजफ्फरनगर में शनिवार को कोविड-19 के तीन और मरीज सामने आए। जिले में फिलहाल 83 मरीज इलाजरत हैं। 

उप्र ने जो उत्कृष्ट कार्य किया, वह बना देश के लिए उदाहरण: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दावा किया कि आपदा के समय राज्य ने उत्कृष्ट स्तर का जो कार्य किया है वह देश के लिए एक मिसाल बना। उन्होंने कहा, ''जब हम एक टीम के रूप में काम करते हैं और पूरा सिस्टम उसके साथ जुड़ता है तो उसके परिणाम भी सकारात्मक आते हैं।''

सीएम योगी ने कहा, ''आपदा के दौरान प्रदेश ने उत्कृष्ट स्तर का कार्य किया, जो देश के लिए एक उदाहरण बना है। वर्तमान में पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रही है। संकट के समय में सभी का एकजुट होना बेहद जरूरी है।'' 

Latest Uttar Pradesh News