देवरिया: कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। इस दौरान किसी को भी बिना कारण के घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। लेकिन, कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया में इसका एक उदाहरण सामने आया। यहां एक महिला ने बुधवार सुबह एक धार्मिक सभा का आयोजन किया। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभा खत्म करने को कहा। लेकिन, पुलिस के रोकने पर महिला ने पुलिस पर तलवार तान दी।
खुद को भगवान का रूप मानने वाली इस महिला ने पुलिस पर तलवार तानकर कहा कि ''हिम्मत है तो मुझे हटा कर दिखाओ''। फिर, पुलिस ने मौके पर महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। यहां पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। दरअसल, महिला और वहां आए लोगों ने 21 दिनों तक घर में बंद रहने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया और वहीं बैठे रहने की जिद करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज के जरिए उन्हें वहां से हटाया।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार रात तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है, जिनमें 43 ऐसे मामले भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक, शाम 6:45 बजे तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 553 है।
ऐसे में वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 के देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर किया था, जिसका बुधवार को पहला दिन था। लेकिन, लॉकडाउन के पहले ही दिन देवरिया के मेधा पूर्वा में स्थित महिला के घर पर बुधवार को 100 लोग इक्ट्ठे हुए थे। जिसकी किसी ने पुलिस को जानकारी दी और फिर पुलिसकर्मी लाठियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा सभा को खत्म कराया।
Latest Uttar Pradesh News