लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3691 हो गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश में अब तक 3691 लोगों की मौत हो चुकी है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 57,598 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। राज्य में अब तक 1,50,812 संक्रमित लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,36,803 नमूनों की जांच की गई जिनमें 90,262 एंटीजन के माध्यम से और बाकी के टेस्ट आरटीपीसीआर, ट्रूनेट एवं सीबीनेट के जरिये किये गये। प्रदेश में अब तक 60,50,450 नमूनों की जांच की जा चुकी है। (With inputs from Bhasha)
Latest Uttar Pradesh News