गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आज राहत देने वाली खबर आई है। यहां आज 22 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इन सभी लोगों की इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें 15 मरीजों को संयुक्त जिला चिकित्सालय और 7 मरीजों को ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज दो लोग कोरोना संक्रमित भी हुए है। मोरटा और अर्थला निवासी 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, गौतमबुद्धनगर जिले से मंगलवार को कोरनावायरस के 3 नए मरीज सामने आए और 13 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि गौतमबुद्धनगर जिले में अबतक 289 केस सामने आए हैं, जिसमें से 207 लोग ठीक/डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
फिलहाल जिले में 77 एक्टिव केस हैं। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि सेक्टर 8 में एक 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा से भी पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
Latest Uttar Pradesh News