गाजियाबाद: निजामुद्दीन मरकज से लौटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके के 12 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है। ये सभी लोग निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे और सभी अलग-अलग जगहों के रहने वाले है। प्रशासन इनसे मिलने वालों की पहचान करने में जुटा है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई, इंडोनेशिया और अन्य देशों से भी लोग शामिल हुए थे।
इन सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटीन में रखने के बाद सख्त निर्देश दिए हैं। उनके घर के बाहर नोटिस भी चिपका दिया गया है कि यहां पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है। घर के आसपास लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध है।
बता दें कि जब से मरकज में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है, तबसे कई राज्य सरकारों की नींद उड़ गई है। क्योंकि निजामुद्दीन मरकज में करीब तीन हजार लोग इकट्ठा हुए थे। उनमें से तेलंगाना के छह लोग थे और ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जो लोग दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए हैं, उनमें से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Latest Uttar Pradesh News
Related Video