A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 360 नए मामले, 1230 प्रवासी श्रमिक निकले संक्रमित

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 360 नए मामले, 1230 प्रवासी श्रमिक निकले संक्रमित

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ''वर्तमान में संक्रमण के 2130 मामले हैं। कुल 3099 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 360 नए मामले सामने आये हैं।''

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 360 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 127 लोग इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के आने के सिलसिले के बीच 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले हैं।

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ''वर्तमान में संक्रमण के 2130 मामले हैं। कुल 3099 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 360 नए मामले सामने आये हैं।'' उन्होंने कहा, ''जब से अन्य राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक एवं कामगार लौट रहे हैं, तब से संक्रमण के मामले भी अधिक सामने आ रहे हैं। अब तक इस संक्रमण से 127 लोगों की मौत हो चुकी है।'' 

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर-घर जाकर पांच लाख 42 हजार 543 प्रवासी श्रमिकों से संपर्क किया और 46,142 के नमूने एकत्र किये। इनमें से 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले। प्रसाद ने बताया कि 13,178 लोगों को पृथक-वास केन्द्रों पर रखा गया है। बुधवार को कुल 6740 नमूनों की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि अब कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढकर लगभग 78, 500 हो गयी है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से अब तक 26, 512 लोगों को फोन किया जा चुका है। उनमें से 74 लोग संक्रमित निकले, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुल 42 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर चले गये हैं और 401 लोग पृथकवास केन्द्रों पर हैं। प्रसाद ने बताया कि अब तक हॉटस्पाट और गैर—हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 68 लाख 72 हजार 936 घरों में तीन करोड़ 43 लाख 80 हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और उन्हें लक्षणों के आधार पर सलाह दी गयी है।

Latest Uttar Pradesh News