A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Covid: यूपी में मिले 709 नए मामले, 1706 हुए ठीक, 13 हजार से कम हुए एक्टिव केस

Covid: यूपी में मिले 709 नए मामले, 1706 हुए ठीक, 13 हजार से कम हुए एक्टिव केस

राज्य में आज सामने आए मामलों के बाद एक्टिव केस 13 हजार से नीच आ गए हैं। राज्य में अब 12 हजार 959 एक्टिव मामले हैं। उत्तर प्रदेश में फिलहाल रिकवरी रेट 98 फीसदी है।

Coronavirus cases in Uttar pradesh decreasing continuously Covid: यूपी में मिले 709 नए मामले, 1706 ह- India TV Hindi Image Source : PTI Covid: यूपी में मिले 709 नए मामले, 1706 हुए ठीक, 13 हजार से कम हुए एक्टिव केस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 709 एक्टिव मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1706 लोगों को कोरोना संक्रमण को मात भी दी है। राज्य में आज सामने आए मामलों के बाद एक्टिव केस 13 हजार से नीच आ गए हैं। राज्य में अब 12 हजार 959 एक्टिव मामले हैं। उत्तर प्रदेश में फिलहाल रिकवरी रेट 98 फीसदी है। अबतक राज्य में कुल 2 करोड़ 11 लाख 50 हजार 258 टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 30 हजार 616 लोगों को कल वैक्सीनेट किया गया।

नोएडा- जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 20 बिस्तरों का ICU व पृथक-वार्ड तैयार
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने की चेतावनी के मद्देनजर नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 20 बिस्तरों का पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और 70 बिस्तरों का पृथक-वार्ड तैयार किया गया है।

जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.रेणू अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में 30 बिस्तरों का पीडियाट्रिक आईसीयू बनाया जाना है, अभी 20 बिस्तरों का आईसीयू पूरी तरह तैयार हुआ है जबकि 10 बिस्तरों पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि आईसीयू में हाईफ्लो नेजल केनुला (एचएफएनसी) की सुविधा भी रहेगी और ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या भी दोगुनी की जा रही है।

डॉ अग्रवाल के मुताबिक, जिला अस्पताल में तीसरे तल पर बच्चों के लिए विशेष आईसीयू व पृथक-वार्ड बनाया गया है। हालांकि अभी तक संक्रमण से पीड़ित किसी बच्चे को भर्ती नहीं किया गया। 

Latest Uttar Pradesh News