नोएडा. देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। जनपद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार सुबह तक आई कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में यहां तैनात एक उप-जिलाधिकारी सहित 171 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं उपचार के दौरान दो और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
जिला निगरानी अधिकारी मनोज कश्यप ने बताया कि नए मरीजों को मिलाकर जनपद में कोविड-19 के अब तक 3,622 मामले आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 138 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक जनपद में 2,728 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में इस महामारी से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। कश्यप ने बताया कि जनपद के विभिन्न अस्पतालों में 859 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Latest Uttar Pradesh News