दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 540 के पार पहुंच गई है। गुरुवार को जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब तक जिले में 8 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 543 लोग अब तक कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि नोएडा में कोरोना को मात देेन वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। जिले में अब तक 348 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है। इस समय नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में 187 मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में आज जो मामले सामने आए हैं उसमें सेक्टर 50 में रहने वाली 72 साल की एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा आज नोएडा के सेक्टर 31, 19, 20, 36, 40,49, 50, 29, 5, 48, 17 के अलावा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर, ओमीक्रॉन, डेल्टा 1 जैसे सेक्टरों से भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बता दें के लिए नोएडा में स्वास्थ्य विभाग बड़ी संख्या में संवेदनशील इलाकों में हेल्थ कैंप भी लगा रही है। आज नोएडा के ममूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरोला और सेक्टर 8, 9 और 10 में कैंप किया है।
Image Source : Noida AdminNoida
गुरुग्राम में Coronavirus की डबल सेंचुरी
गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 215 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में मामलों की संख्या में इतनी उछाल से लोग हैरत में हैं। गुरुग्राम में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,410 हो गई है। अबतक 292 लोग ठीक हो चुके हैं। शहर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,114 है। वहीं गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
Latest Uttar Pradesh News