मेरठ: मेरठ में मंगलवार को नगर पालिका के चार कर्मचारियों समेत कोविड-19 के कुल 34 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस महामारी की चपेट में आने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि सोमदत्त विहार निवासी एक कोरोना मरीज की मेडिकल के कोविड अस्पताल में मौत हुई है।
मेरठ में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 70 पर पहुंच गया है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार पार कर गई है। डॉ. चौधरी के अनुसार जनपद में आज 724 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 34 में संक्रमण की पुष्टि हुई। मेरठ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1001 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार मवाना नगर पालिका के चार कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन सभी संक्रमित मरीजों को श्री राम अस्पताल मेरठ भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं।
Latest Uttar Pradesh News